Mathura Floods: मथुरा में यमुना नदी (Mathura Yamuna River) में आई बाढ़ का असर साफ दिखाई दे रहा है. विश्राम घाट भी इस बाढ़ की चपेट में है. यमुना के पानी ने पूरे घाट को अपनी आगोश में ले लिया. घाट (Mathura Baadh Video) के गुम्बद और पिलर पानी में डूब गए हैं. ये वही घाट है जहां भगवान कृष्ण ने कंस का वध करने के बाद विश्राम किया था. तब इसे विश्राम घाट (Mathura Vishram Ghat) के नाम से जाना जाता है. लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण हालत खराब है. हालांकि, श्रद्धालु अभी भी पूजा करने के लिए इस घाट पर आ रहे हैं.
#mathuraflood #floodinmathura #heavyrain #weatherupdate #oneindiahindi
~PR.88~HT.408~ED.104~